सोनीपत: देश में पॉलिथीन को लेकर समय-समय विरोध किया गया है. सरकारों ने भी पॉलीथिन को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं. जैसे की प्लास्टिक बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना, लेकिन जमीनी हकीकत प्रतिबंध से बिल्कुल उलट है. जिले के गोहाना क्षेत्र में पॉलिथीन धड़ल्ले से बेची जा रही है. सभी दुकानों पर इसका प्रतिबंध तो है, लेकिन गोहाना प्रशासन इसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा.
आपको बता दें कि पॉलीथिन का उपयोग करने पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एक्ट में जेल जाने और संपत्ति जब्त करने तक का प्रावधान है. नये कानून में जिला स्तर पर कमेटी और सिटी स्क्वायड बनाकर रोक लगाने का प्रस्ताव है. सब्जी विक्रेता से लेकर दुकानदार, थोक और फुटकर विक्रेता, ट्रेडर, हॉकर, फेरीवाला सभी को इसमें शामिल किया गया है.
लेकिन ये अफसरों की ढिलाई का ही नतीजा है कि शहर में अभी भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का कारोबार जोरों पर है. शहर में ऐसी कोई दुकान नहीं है, जहां पर ग्राहकों को पॉलिथीन न दी जा रही हो.