सोनीपत: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है, ताकि किसानों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. लेकिन किसान कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक दिखाई नहीं दे रहे हैं. यहां पर महज कुछ ही किसान कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'
वहीं सिंघू बॉर्डर पर कैंप लगाने वाले डॉक्टर हाथ जोड़कर किसानों से अपील कर रहे हैं कि वो कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लें, लेकिन उन्हें किसान साफ इंकार कर रहे हैं कि वो वैक्सीन नहीं लगाएंगे. सिंघु बॉर्डर पर मंच से भी डॉक्टरों द्वारा अपील की गई है कि इस महामारी से बचने के लिए सभी किसान कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद ओपी धनखड़ ने ईटीवी पर की टीका लगवाने की अपील
वहीं किसानों का कहना है कि मुद्दा भटकाने के लिए सरकार की कोई चाल है, उन्होंने कहा कि वो 4 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं लेकिन किसी को कोरोना नहीं हुआ. किसानों ने कहा कि सरकार जान बूझकर इसको मुद्दा बना रही है, ताकि उनके आंदोलन को समाप्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें: नूंह में बीजेपी नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
डॉक्टर्स ने बताया कि 2 दिनों में 96 किसानों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ किसानों में जागरूकता जरूर दिख रही है, लेकिन डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि कई जगहों पर किसानों के विरोध का सामना भी करना पड़ता है.