सोनीपत: प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सभी बिजली निगम अब पूरी तरह से लाभ में चल रहे हैं. प्रदेश में लाइन लॉस घटकर अब 30 प्रतिशत से 14 प्रतिशत पर आ गया है जो सबसे बेहतरीन स्थिति है. उन्होंने कहा कि आज बिजली निगमों के सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिल रहा है और ना ही हमारे पास किसी सामान की कोई कमी है.
बिजली मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के पास 12 हजार मेगावाट बिजली है और इन दिनों प्रदेश में छह हजार मेगावाट की खपत चल रही है और सुबह साढ़े पांच बजे तो ये खपत दो हजार मेगावाट तक आ जाती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जब सभी उद्योग चल रहे थे, तब भी हमारे पास 11 हजार मेगावाट बिजली की ही खपत थी और एक हजार मेगावाट बच जाती थी.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर छाए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, ट्रैंड हुआ #लाडला_दुष्यंत
उन्होंने कहा कि आज हम पूरे हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने में सक्षम हैं और 4600 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर भी रहे हैं. बाकी गांवों में 16 से 17 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप बिजली के बिल भरो हम आपको भरपूर बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल भरने की आदत बनानी होगी.
बिजली पंचायत में संबोधित करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों को खेतों के लिए बिजली कनेक्शन के 12 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं. इनमें से 9039 लोगों ने सिक्योरिटी के पैसे जमा करवाए हैं. इनमें से 4868 मोटरें आ चुकी हैं और इन्हें जल्द चालू करवा दिया जाएगा. बाकी कनेक्शन भी जल्द से जल्द चालू कर दिए जाएंगे.