सोनीपतः गोहाना में लंबे रूट की बसें बस अड्डे के अंदर ना होकर बाहर खड़े होकर चली जाती हैं. सवारी अंदर प्रतीक्षा करती हैं, जबकि जितनी भी बसें होती हैं उनका रूल होता है बस स्टैंड के अंदर आकर सवारियों को लेकर जाएं लेकिन हरियाणा रोडवेज की ये लापरवाही गोहाना बस अड्डे के बाहर देखी जा रही है.
सड़कों पर लगा रहता है जाम
सवारियों का कहना है कि चंडीगढ़ जाने वाली तकरीबन सभी बसें बस स्टैंड के अंदर नहीं जाती बाहर के बाहर निकल जाती है. इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन ड्राइवर कानून मानने को तैयार ही नहीं है. उनका कहना है कि सड़कों पर खड़े होने की वजह से जाम भी लगता है लेकिन किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहा.
इन बस स्टैंड पर सबसे ज्यादा समस्या
लोगों ने बताया कि रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी की जितनी भी रूट की आने वाली गोहाना होकर चंडीगढ़ जाती है वो बस स्टैंड के अंदर नहीं आती.गोहाना सब डिपो इंचार्ज राजेश खोखर ने कहा है कि जल्दी बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाकर सभी बसों को अंदर आने के लिए कहा जाएगा. ऐसे में अगर फिर भी कोई नहीं आता तो उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंः देखिए हरियाणा के हिसार का वो स्कूल और कॉलेज जिसमें कभी पढ़ते थे अरविंद केजरीवाल
लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई- डीपो इंचार्ज
राजेश खोखर ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते ये दिक्कत आ रही थी जल्द ही ये ड्यूटी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फिर भी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी बस को बाहर से ले गया उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई जुर्माना किया जाएगा.