सोनीपत: 9 दिसंबर को किसान यूनियनों और सरकार के बीच बैठक होनी है. इस बैठक में कोई हल निकलेगा या नहीं ये तो बैठक के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सिंघु बॉर्डर से किसानों की भीड़ राई तक पहुंच चुकी है. अभी भी किसानों के जत्थे हरियाणा और पंजाब से लगातार आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अगर सरकार के साथ होने वाली अगली बैठक में भी कोई हल निकला तो किसानों की ये भीड़ और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
लुधियाना से पहुंचे किसान नेता अमनदीप ने कहा कि मीटिंग में किसानों के हक में फैसला नहीं आया तो हम यहां पर लगातार प्रदर्शन करेंगे और अभी 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर भीड़ हो चुकी है. किसानों की ये भीड़ 50 किलोमीटर तक जाएगी.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर पर लगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर
अमनदीप सिंह ने कहा कि हम सभी किसान भाइयों से अपील करते हैं कि सभी यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और सरकार को मजबूर करें कि वो तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर बढ़ रही किसानों की भीड़े सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.