सोनीपत: एक तरफ जहां किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक भी विफल रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज कर चुके हैं. हजारों किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं इस बीच हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है.
वीडियो जारी कर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हरियाणा में 26 जनवरी के दिन किसी भी मंत्री या फिर नेता का विरोध नहीं करना है. अगर कोई मंत्री या विधायक झंडा फहराने जा रहा था तो उन्हें नहीं रोकना है. अगर हम ऐसा करेंगे तो लोगों के बीच में गलत संदेश जाएगा.
ये भी पढ़िए: भारी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ किसान हो रहे हैं दिल्ली रवाना, देखिए पानीपत टोल प्लाजा का नजारा
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए हमें किसी का भी विरोध नहीं करना है. सिर्फ दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी, जिसकी हमें तैयारियां करनी है.
बेनतीजा रही 11वें दौर की बैठक
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच हुई 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रही.
सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वो दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी, लेकिन किसान नेता अगर कानून रद्द करने पर अड़े रहेंगे, तो बातचीत जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.