ETV Bharat / state

गोहानाः मंडी में भीगा अनाज, अधिकारियों की नहीं खुल रही नींद - anaaj mandi

गुरुवार को हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़े गेहूं के बैग भीग गए हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मंडी में बारिश से बचाव के लिए व्यवस्था ना होने पर गेहूं के बैग भीग गए हैं.

बारिश से गोहाना अनाज मंडी में भीगा अनाज
author img

By

Published : May 16, 2019, 5:31 PM IST

सोनीपत: गुरुवार सुबह गोहाना में हुई बरसात से पारा करीब पांच डिग्री तक कम हो गया. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात किसानों के लिए भी फायदेमंद है, लेकिन नई अनाज मंडी में खुले में रखे करीब 20 हजार गेहूं के बैग भीग गए हैं. गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण उठान का कार्य भी बाधित हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मंडियों में व्यवस्था का अभाव
बरसात होने से मंडी में पड़े गेहूं को भीगने से बचाने की पूरी व्यवस्था नहीं की गई. मंडी में अनाज की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी अनाज के बैग भीग गए. आढ़तियों के पास फसल को ढकने के लिए पर्याप्त तिरपाल भी उपलब्ध नहीं हैं. आढ़तियों का कहना है कि मंडी परिसर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जब भी बरसात होती है, मंडी परिसर में पानी एकत्रित हो जाता है.

जल्द होगा उठान
वहीं अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि गोहाना नई अनाज मंडी में 9 लाख के करीब बैग का उठान नहीं हुआ है लेकिन जल्द से जल्द उठान कर लिया जाएगा.

सोनीपत: गुरुवार सुबह गोहाना में हुई बरसात से पारा करीब पांच डिग्री तक कम हो गया. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात किसानों के लिए भी फायदेमंद है, लेकिन नई अनाज मंडी में खुले में रखे करीब 20 हजार गेहूं के बैग भीग गए हैं. गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण उठान का कार्य भी बाधित हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मंडियों में व्यवस्था का अभाव
बरसात होने से मंडी में पड़े गेहूं को भीगने से बचाने की पूरी व्यवस्था नहीं की गई. मंडी में अनाज की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी अनाज के बैग भीग गए. आढ़तियों के पास फसल को ढकने के लिए पर्याप्त तिरपाल भी उपलब्ध नहीं हैं. आढ़तियों का कहना है कि मंडी परिसर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जब भी बरसात होती है, मंडी परिसर में पानी एकत्रित हो जाता है.

जल्द होगा उठान
वहीं अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि गोहाना नई अनाज मंडी में 9 लाख के करीब बैग का उठान नहीं हुआ है लेकिन जल्द से जल्द उठान कर लिया जाएगा.

Intro:अनाज मंडी में अनाज के बैग के नीचे भरा पानी।
एंकर रीड- गोहाना में सुबह हुई बरसात से पारा करीब पांच डिग्री कम हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात किसानों के लिए भी फायदेमंद है। उधर, नई अनाज मंडी में खुले में रखे करीब 20 हजार गेहूं के बैग भीग गए। गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने उठान का कार्य भी बाधित हो गया।Body:वी.ओं. 1 - बरसात होने से मंडी में पड़े गेहूं को भीगने से बचाने की पूरी व्यवस्था नहीं की गई। मंडी में अनाज की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी अनाज के बैग भीग गए। अनाज मंडी में बैग खुले में ही रखे हुए हैं। आढ़तियों के पास फसल को ढकने के लिए पर्याप्त तिरपाल भी उपलब्ध नहीं हैं। आढ़तियों का कहना है कि मंडी परिसर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जब भी बरसात होती है, मंडी परिसर में पानी एकत्रित हो जाता है। मंडी परिसर में एकत्रित पानी अनाज के बैग के नीचे फैल गया। बैग भीगने से मंडी में फसल का उठान भी बंद हो गया।
बाईट-आढती शमशेर
वी.ओं1- मंडी में नालियों का स्लैब सही नहीं होने से परिसर में होता है जलभराव अनाज मंडी की पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों का स्लैब सही नहीं है। स्लैब सही नहीं होने के कारण नालियों में पानी का बहाव नहीं बनता है। इससे बरसात का पानी एक ही स्थान पर खड़ा रहता है। आढ़तियों का कहना है कि अधिक बरसात होने पर नालियों का पानी परिसर में रखी फसल के नीचे भी फैल जाता है।
बाईट- सुनिल, कृष्ण
वहीं अधिकारी से कल बात की गई उनका कहना था कि गोहाना नई अनाज मंडी में 9 लाख के करीब बैग का उठान नहीं हुआ है जल्द से जल्द उठान कर लिया जाएगा।
बाईट- फाईल बाईट संदीप लोहान मार्किट कमेटी सचिव Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.