सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये जांबाज सिपाही अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इन्हें 24 घंटे काम करना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इनके हौसले की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही लोगों से भी इनका हौसला बढ़ाने की अपील की है.
वहीं हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की काम के प्रति निष्ठा देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी सैलरी डबल देने की घोषणा की थी. जिसके बाद कई समाजसेवी संगठनों ने पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की भी सैलरी डबल देने की बात हरियाणा सरकार सामने रखी है. वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि हरियाणा सरकार सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ में बड़ी जंगली जानवरों की चहल कदमी
सांसद ने कहा जितने भी कर्मचारी कोविड-19 वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में काम कर रहे हैं. हरियाणा सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि देगी और सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर सरकार इसपर काम करेगी. साथ ही इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे समय में सभा लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई पर जीत हासिल की जा सके.