ETV Bharat / state

गोहाना सदर थाना नए भवन में शिफ्ट, सोनीपत रोड गश्त लगाना होगा आसान - गोहाना

गोहाना सदर थाना पुलिस नए भवन में शिफ्ट हो गया है. नवनिर्मित भवन में हवन करके पुलिस ने काम शुरू किया.

सदर थाना पुलिस का नया भवन
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:47 AM IST

गोहाना: सदर थाना पुलिस नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है. भवन का उद्घाटन आईजी रोहतक रेंज संदीप कुमार को करना था लेकिन व्यस्त होने के कारण वो नहीं आ सके. नए भवन से सोनीपत रोड पर गस्त लगाना आसान होगा, इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस संबंध में बात करते हुए डीएसपी हंस राज ने कहा कि सदर थाना पुलिस नए भवन से पुराने भवन में शिफ्ट हुआ है और इसके निर्माण में 2 करोड़ से अधिक की लागत आई है. सदर थाना भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण बारिश के मौसम में उसके गिरने की संभावना बढ़ जाती थी.

उन्होंने कहा कि सदर थाना गांवों का थाना है और यह शहर में रहने के कारण काफी परेशानी होती थी. अब थाना शहर के बाहर होने से लोगों को सुविधा होगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगा.

गोहाना: सदर थाना पुलिस नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है. भवन का उद्घाटन आईजी रोहतक रेंज संदीप कुमार को करना था लेकिन व्यस्त होने के कारण वो नहीं आ सके. नए भवन से सोनीपत रोड पर गस्त लगाना आसान होगा, इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस संबंध में बात करते हुए डीएसपी हंस राज ने कहा कि सदर थाना पुलिस नए भवन से पुराने भवन में शिफ्ट हुआ है और इसके निर्माण में 2 करोड़ से अधिक की लागत आई है. सदर थाना भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण बारिश के मौसम में उसके गिरने की संभावना बढ़ जाती थी.

उन्होंने कहा कि सदर थाना गांवों का थाना है और यह शहर में रहने के कारण काफी परेशानी होती थी. अब थाना शहर के बाहर होने से लोगों को सुविधा होगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगा.

Intro:gohana news Body:एंकर रीड- गोहाना सदर थाना पुलिस ने नवनिर्माण भवन में किया षिफट। आईजी रोहतक रेंज संदीप कुमार को उद्घाटन करना था लेकिन व्यस्थ होने के कारण नहीं पहुंचे। नवनिर्माण भवन में हवन यज्ञ करके सदर थाना पुलिस ने काम किया षुरू। सोनीपत रोड पर होने वाले अपराध लगेगी लंगाम। सोनीपत रोड पर सदर थाना पुलिस बढाएगा गस्त।
वी.आंे. 1- डीएसपी हंस राज का कहना है कि सदर थाना पुलिस ने पुराने भवन से नये भवन में षिफट हुआ है। नए भवन का निर्माण 2 करोड से अधिक लागत आई है। नव निर्माण थाने का उद्घाटन रोहतक रेंज आई जी संदीप कुमार को करना था लेकिन व्यस्थ होने के कारण नहीं आ पाए आज सदर थाना में हवन यज्ञ किया गया जिसमें सभी थानों के एसएचओं व एसआईटी टीम ने भी आहुति डाली गई। षहरी थाना काफी समय से कंडम अवस्था में था जिसके चलते बारिष के मौसम गिरने की संभावना बढ जाती है। जिसके कारण षहरी थाना को सदर थाना के पुराने भवन में षिफट किया गया व सदर थाना को नए भवन में षिफट किया गया है। सदर थाना गांवों का थाना है जिसके कारण षहर में दिक्कतें आती थी अब नगर गांव में बना है जिसके आस पास के गांव थाने से जुडे हुए है।
बाईट- हंसराज
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.