सोनीपत: गोहाना में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. गोहाना का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश से तापमान में आई गिरावट
पहाड़ी क्षेत्रों में रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. एक तरफ ठंड की वजह से आमजन परेशान हैं तो दूसरी तरफ बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों के मुताबिक ये बारिश फसलों के लिए वरदात साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने धान घोटाले पर पूछा- अगर धान मिसिंग है तो वो किसकी मिली भगत से हुआ?
किसानों ने फसल के लिए बताया वरदान
किसानों के मुताबिक इस वक्त फसल को पानी की सख्त जरूरत है. अगर बारिश अच्छी होती है तो ये फसलों के लिए वरदान साबित होगी. क्योंकि फसलों में होने वाले कीड़े बारिश की वजह से मर जाते हैं. इसलिए बारिश की वजह से फसल अच्छी होने की उम्मीद रहती है.