सोनीपत: जिले के गोहाना रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लंबे समय से चला आ रहा है. आज किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको आंदोलन आयोजित किया है. बता दें कि रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा.
सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. रेल रोको आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने उचित प्रबंध किए हैं.
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली यात्रा
गोहाना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए एक कंपनी एसएसबी,गोहाना थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और आरपीएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं. डीएसपी सतीश ने बताया कि किसानों के साथ बातचीत हो गई है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उससे निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में हमारे पास फोर्स है.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रहकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे हरियाणा के पर्वतारोही रोहताश खिलेरी