सोनीपत: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को अलग-अलग माध्यम से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.
गोहाना में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन चार बार फ्लैग मार्च निकाल चुका है. लेकिन इसके बाद भी लोग प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं है. और लगातार सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार देर रात फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते पाए गए. जिन्हें चेतावनी देते हुए लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया. इस दौरान लोगों को समझाया गया कि सोनीपत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं इसलिए आप घरों के अंदर रहें. ताकि मिलकर कोरोना को हराया जा सके.
वहीं गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है. साथ ही सुबह-शाम जाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि वो सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. उन्होंने बताया कि कुछ लोग समझाने के बाद भी नही मान रहें हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.