सोनीपत: गोहाना के सैकड़ों किसान ऐसे हैं, जिन्हें खेत तक बिजली कनेक्शन पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. किसान करीब 1 लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा करने के अलावा दूसरे सभी फॉर्म भर चुके हैं बावजूद इसके किसानों के खेत तक बिजली नहीं पहुंच पाई है.
बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज कई किसान एक्सईएन बलजिंदर सिंह से मिलने पहुंचे. किसान राजेंद्र ने बताया कि वो बुटाना गांव के रहने वाले हैं और करीब 15 महीने पहले उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए 2 लाख से ज्यादा रुपये की राशि बिजली निगम में जमा की थी, लेकिन फिर भी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वो अभी तक विभाग के चक्कर ही काट रहे हैं.
किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार और अधिकारी उन्हें मिलकर धोखा दे रहे हैं. अगर जल्द उनके खेतों तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचे तो वो धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. वहीं जब इस बारे में एक्सईएन बलजिंदर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ किसान समस्या लेकर उनके पास आए थे, लेकिन उन्हें अभी नहीं पता है कि कितने किसानों ने कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 111 नए केसों के बाद 1131 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, ज्यादातर गुरुग्राम से
बता दें कि करीब 15 महीने पहले बुटाना गांव सहित गोहाना के कई गांव के किसानों ने खेत के लिए बिजली कनेक्शन के लिए फॉर्म भरा था. फॉर्म भरने के साथ ही किसानों की ओर से करीब 1 लाख रुपये की राशि भी बिजली विभाग में जमा कराई गई थी, लेकिन 15 महीने बीत जाने के बाद भी किसानों के खेत तक बिजली नहीं पहुंच पाई है.