सोनीपत: गोहाना मेडिकल कॉलेज के डीएमओ डॉ. कपिल देव ने सस्पेंड होने के बाद जनता से सहयोग करने की अपील की है. बता दें कि डीएमओ ने बीजेपी नेता पर सस्पेंड कराने के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने स्पेशल कोविड अस्पताल में नियुक्त डीएमओ डॉ. कपिल देव को सस्पेंड किया था. डॉ. कपिल पर आरोप है कि उन्होंने वार्ड में मरीज के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया. सस्पेंड होने के बाद डीएमओ की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है.
बता दें कि वायरल वीडियो में डॉ. कपिल देव अपना स्पष्टीकरण देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में डॉ. कपिल देव बीजेपी नेता पर जांच के दौरान अभद्रता करने, उन्हें सस्पेंड कराने और प्रशासनिक अधिकारियों पर सुनवाई ना करने के आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पॉजिटिव खबर: ICU में ऐसे मनाया गया कोरोना संक्रमित विधायक का जन्मदिन
डॉ. कपिल देव ने बताया कि मंगलवार को वह वार्ड में सामान्य तरीके से अपना काम कर रहा था. इसी बीच यहां भर्ती गोहाना के एक भाजपा नेता का भी ऑक्सीजन लेवल जांच रहा था. इसी दौरान बीजेपी नेता ने अभद्रता से बात की और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी.
डॉ. कपिल देव ने बताया कि मैं अपनी शिकायत लेकर विभागाध्यक्ष के पास गया. उन्होंने सीनियर से मार्क करवाकर लाने की बात कही. डॉ.कपिल देव ने बताया कि जब तक मैं सीनियर से शिकायत को मार्क कराकर लाता तब तक मेरे हाथ में सस्पेंड नोटिस पकड़ा दिया गया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: ICU में मरीजों को मृत छोड़कर भागने वाले डॉक्टरों पर 6 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं