ETV Bharat / state

हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत - गोहाना कोरोना इलाज देरी

गोहाना के नागरिक अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर दो घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि 2 घंटे तक भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके चलते महिला ने वहीं दम तोड़ दिया.

gohana-corona-infected-woman-dies-due-to-lack-of-treatment
गोहाना:इलाज ना मिलने के चलते कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 3:11 PM IST

सोनीपत: जिले के गोहाना से स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज ना मिलने के चलते दम तोड़ दिया.यह घटना सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला का अंतिम संस्कार कोरोना के नियमों के अनुसार किया जाएगा.नागरिक अस्पताल गोहाना में देवी नगर का कपूर सिंह बुखार से पीड़ित अपनी पत्नी सुनीता को लेकर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. करीब दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई और सुनीता ने दम तोड़ दिया.

गोहाना:इलाज ना मिलने के चलते कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम

देवी नगर निवासी कपूर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता को कई दिन से बुखार था. तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट की जांच के लिए सैंपल दिया गया था. बुधवार शाम को सुनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. वह करीब पांच बजे पत्नी को नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर पहुंचा. वह सुनीता को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाना चाहता था. कपूर सिंह ने एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर कॉल की. लेकिन एंबुलेंस नहीं आई.

कपूर सिंह ने बताया कि अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस भी खड़ी थी. प्राइवेट एंबुलेंस के चालक से कपूर सिंह ने आग्रह किया. प्राइवेट एंबुलेंस के चालक ने कपूर सिंह से कहा कि अगर वह बुखार से पीड़ित या कोरोना संक्रमित को लेकर अस्पताल जाएंगे तो वहां दाखिल नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों ने कंट्रोल रूम में एंबुलेंस के लिए फोन किया था. वहां से एंबुलेंस ना आने का कारण वही लोग बताएंगे.डॉ. कर्मवीर सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल में महिला आखिरी समय में आई थी और महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप

सोनीपत: जिले के गोहाना से स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज ना मिलने के चलते दम तोड़ दिया.यह घटना सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला का अंतिम संस्कार कोरोना के नियमों के अनुसार किया जाएगा.नागरिक अस्पताल गोहाना में देवी नगर का कपूर सिंह बुखार से पीड़ित अपनी पत्नी सुनीता को लेकर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. करीब दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई और सुनीता ने दम तोड़ दिया.

गोहाना:इलाज ना मिलने के चलते कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम

देवी नगर निवासी कपूर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता को कई दिन से बुखार था. तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट की जांच के लिए सैंपल दिया गया था. बुधवार शाम को सुनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. वह करीब पांच बजे पत्नी को नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर पहुंचा. वह सुनीता को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाना चाहता था. कपूर सिंह ने एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर कॉल की. लेकिन एंबुलेंस नहीं आई.

कपूर सिंह ने बताया कि अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस भी खड़ी थी. प्राइवेट एंबुलेंस के चालक से कपूर सिंह ने आग्रह किया. प्राइवेट एंबुलेंस के चालक ने कपूर सिंह से कहा कि अगर वह बुखार से पीड़ित या कोरोना संक्रमित को लेकर अस्पताल जाएंगे तो वहां दाखिल नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों ने कंट्रोल रूम में एंबुलेंस के लिए फोन किया था. वहां से एंबुलेंस ना आने का कारण वही लोग बताएंगे.डॉ. कर्मवीर सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल में महिला आखिरी समय में आई थी और महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप

Last Updated : Apr 29, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.