सोनीपत: चीन से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है. भारत समेत दुनिया के 80 देशों में इस वायरस को अपनी चपेट में लिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोहाना नागरिक नागरिक अस्पताल के स्टाफ ने बैठक की.
'कोरोना वायर से डरें नहीं सवाधानी बरतें'
इस बैठक में डॉक्टर्स को बताया कि वो किस प्रकार से मरीजों की जांच करें. सभी डॉक्टर्स को समझाया गया कि कोई मरीज आए अच्छे तरीके से जांच करें. मुंह पर सभी डॉक्टर पहले मास्क लगा लें इसके साथ ही हाथ के ग्लब्ज और कोरोना वायरस से जुड़ी पुरी किट अपने साथ रखें मार्क्स लगाकर रखें. हालांकि डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि प्रॉपर तरीके से अभी भारत में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है इसीलिए डरने की जरूरत नहीं सावधानी बरतने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- सुनीता दुग्गल ने सिरसा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्धघाटन
गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है दिल्ली और आसपास के एरिया में जो वायरस उभर कर आया है. उससे वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. अभी प्रॉपर तरीके से कोरोना वायरस भारत में नहीं आया है. इसीलिए डरने की जरूरत नहीं है. खांसी जुकाम सिरदर्द ये लक्षण तो हमारे शरीर में रहते ही हैं. उनसे लड़ने की शक्ति हमारे पास होती है.
लेकिन इस वायरस के खतरे को इतने हल्के में नहीं लिया जा सकता. अभी तक पूरी दुनिया में इस वायरस की वजह से करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगातार लोगों इस वायरस की वजह से मर रहे हैं. इसलिए लोगों को पूरी तरह से सावधान रहना होगा.