गोहाना: लॉकडाउन के दौरान हर व्यक्ति प्रशासन और आम जनता के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. समाजसेवी भी जगह-जगह रसोई बना कर जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं. गोहाना सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह अपनी पीसीआर में अचार रखकर लोगों में बांट रहे हैं. सफाई कर्मचारी हो या आम जनता उन में जाकर अचार बांटा जा रहा है ताकि सब्जी नहीं मिल सके तो अचार से रोटी खा कर पेट भर सकें.
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह का कहना है कि सड़क पर आने जाने वाले गरीब समाज के लोगों को अचार दिया जा रहा है ताकि गरीब के घर सब्जी नहीं बने तो अचार से रोटी खाई जा सके और अपना पेट भरा जा सके. इसलिए उन्होंने सड़कों पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हों या आम जनता सभी को अचार दिया.
प्रशासन को ये कदम इसलिए उठाना पड़ाना, क्योंकि पूरे देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को सब्जी नहीं मिल पा रही हैं. जिसकी वहज से लोगों को रोटी खाने में काफी परेशानी हो रही है. इस स्थिति में लोग किसी तरह रोटी खाकर अपना पेट भर लें, इसलिए गोहाना प्रशासन की ओर से लोगों को अचार बांटा गया.
ये भी पढ़ें:- पंजाब : निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, जवाबी कार्रवाई में गुरुद्वारे से सात लोग गिरफ्तार
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 8300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 273 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 179 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.