सोनीपत: गोहाना नगर परिषद अब बैंकेट हॉल और होटलों का गीला कचरा नहीं उठाएगा. गीले कचरे का निष्पादन अब खुद संचालकों को ही करना होगा. अगर कोई कचरा सड़क पर फेंकता है तो नगर परिषद एनजीटी के नियमों के अनुसार उन पर कार्रवाई करेगा.
नगर परिषद ने इसकी जानकारी देने के लिए गोहाना के 14 होटल और बैंकेट हॉल संचालकों को मीटिंग के लिए बुलाया था, लेकिन मीटिंग में सिर्फ तीन ही लोग पहुंचे. जो लोग उपस्थित नहीं हुए उन्हें अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस भेजे हैं.
गोहाना नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा का कहना है कि एनजीटी के आदेश मिले हैं कि होटल और बैंकेट हॉल के अंदर बचा हुआ खाने का गीला कचरा अब संचालक खुद ही इसे निष्पादित करेंगे. नगर परिषद अब उनसे गीला कचरा नहीं लेगा.
राजेश वर्मा ने बताया कि एनजीटी के आदेश लागू कराने के लिए नगर परिषद में बैंकेट हॉल और होटल संचालकों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें गोहाना के अंदर 14 संचालकों को सूचित किया था, लेकिन मीटिंग में 3 होटल और बैंकेट हॉल संचालक ही पहुंचे. जो नहीं पहुंचे उन लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और उनके खिलाफ छापेमारी करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में तीन मरीजों पर कोरोना वैक्सीन का सफल ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ