सोनीपत: गोहाना में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में नगर परिषद अपने सफाई कर्मियों को लेकर चिंतित है. नगर परिषद ने ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मियों की सेहत का ध्यान रखते हुए उनके भी रैपिड कोरोना टेस्ट कराए, जिससे कि जल्द से जल्द उनकी रिपोर्ट आ सके.
इस बारे में ईटीवी भारत ने सिविल सर्जन डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि गोहाना में लगातार कोरोना टेस्टिंग हो रही है. ये टेस्टिंग सरकारी स्कूल के साथ-साथ नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की भी हो रही है. बुधवार को नगर परिषद के 150 कर्मचारी कोरोना टेस्टिंग के लिए यहां आए हैं. जिनके सैंपल ले लिए गए हैं. जल्द ही रैपिड टेस्ट कर उनकी रिपोर्ट दे दी जाएगी.
वहीं नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा का कहना है कि डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों के कोविड-19 रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं. साथ ही जो स्टाफ बच गया है, उसका भी जल्द कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जिससे कि नगर परिषद को कोरोना से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बढ़ाई टिकट आवेदन की समय सीमा