सोनीपत: गोहाना प्रशासन की तरफ से पूरे शहर में और ग्रामीण एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च की अगवाई की गोहाना के एसडीएम और सिटी एसएचओ ने की लघु सचिवालय से शुरू की. ये फ्लैग मार्च गोहाना की सभी मुख्य सड़कों और गलियों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा.
गोहाना प्रशासन ने निकाला फ्लैेग मार्च
इस दौरान प्रशासन ने सभी लोगों को माइक के जरिए बताया कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को घर में रहने के लिए भी कहा गया, जिससे कि लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा सके. साथ ही लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई. अगर कोई बिना काम के घर से बहर निकलता है तो प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोहाना के एसडीएम वशिष्ठ ने कहा
लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. इसी को देखते हुए ये फ्लैग मार्च निकाला गया है. ये फ्लैग मार्च गोहाना और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ निकाला गया है. लोगों से भी घर में रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इस काम में मेरे साथ गोहाना सिटी एसएचओ और ड्यूटी मजिस्ट्रेट इस फ्लैग मार्च में रहे. इस दौरान लोगों को सहूलियत को देखते हुए कुछ दुकानें खुली रहेंगी और जिसमें किराना, मेडिकल स्टोर और एग्रीकल्चर है. कृषि से जुड़ी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी.