सोनीपत: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश की सभी मंडियों में 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना सुनिश्चित की जाएगा.
प्रदेश में 21 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है लेकिन लॉकडाउन के चलते अनाज मंडी में ज्यादा भीड़ न हो इललिए अस्थाई सेंटर बनाए गए हैं. वहीं गोहाना मंडी बंद होने के कारण बुधवार को गोहाना एसडीम कार्यालय में एसडीएम आशीष वशिष्ठ और व्यापारियों ने मिलकर मीटिंग की लेकिन मीटिंग में कोई निर्णय नहीं निकल पाया.
वहीं अनाज मंडी प्रधान विनोद जैन का कहना है कि एसडीम कार्यालय में व्यापारियों द्वारा अनाज मंडी बंद किए जाने पर मीटिंग की गई थी. मीटिंग में मंडी खोलने को लेकर बात रखी गई थी. लेकिन मंडी खोलने को लेकर कोई समाधान नही निकल पाया. 21 अप्रैल से गेहूं की खरीद भी होनी है. ऐसे में जल्द से जल्द मंडी खोलने को लेकर निर्णय लेना जरूरी है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
वहीं अनाज मंडी मार्केट सचिव परमजीत नांदल ने बताया कि एसडीम कार्यालय में एसडीम के नेतृत्व में व्यापारी और अधिकारियों के बीच में मीटिंग की गई. व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वीरवार से सरसों और 21 तारीख से गेहूं की फसल की खरीद शुरू की जाए. इस महामारी के समय आपसी मतभेद नहीं करने चाहिए. उनसे हमने बात की है कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी.