सोनीपत: गुरुग्राम में इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग कर फरार हुए कुख्यात बदमाश दीपक को सोनीपत नारकोटिक्स सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को एक गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
पूरे मामले की जानकारी देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिका खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान नितिका खट्टर ने बताया कि कुख्यात बदमाश दीपक के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और लूट जैसी आधा दर्जन संगीन मामलों में केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दीपक सोनीपत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था.
ये भी पढ़िए: नौकरी लगवाने के नाम पर सोनीपत में 19 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद सोनीपत की नारकोटिक सेल टीम ने दीपक का पीछा किया तो गोहाना बाईपास रोड पर दीपक ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके एक पैर में गोली मारी. गोली लगने के बाद दीपक वहीं गिर गया. पुलिस ने दीपक के कब्जे से 1 कंट्री मेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.