सोनीपत: गोहाना में ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर खुद को सेना का जवान बताकर व्यक्ति से ₹1लाख 20 हजार ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने ओएलएक्स पर गाड़ी देख कर उसे खरीदने के लिए ठग से संपर्क किया था.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके झांसे में लेकर दो ठगों ने पेटीएम से नगदी डलवाई. बाद में उसे न तो गाड़ी मिली न उसके पैसे वापस मिले. ठगी करने वाले ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के पास संत नगर के रहने वाले महासिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक पुरानी गाड़ी देखी थी. गाड़ी को देखकर उसने ऐप के जरिए गाड़ी मालिक से बात की. कार मालिक ने अपनी पहचान गगन के रूप में दी और खुद को सेना का जवान बताया और कहा कि वो दिल्ली कैंट में रहता है.
उसने कहा कि उसका तबादला जम्मू हो गया है. जिसके चलते वो अपनी गाड़ी बेचकर जाना चाहता है. जिस पर वो बातों में आ गया और उसने i20 का कार सौदा ₹1लाख 20 हजार में कर लिया और अलग-अलग बार उसके खाते में ₹1लाख 20 हजार डलवा दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि सोनीपत जिले में डेढ़ महीने में ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ठगी का मामला तीसरा सामने आया है. इससे पहले गांव बड़वासनी निवासी सनी से 25 दिसंबर 2019 में पुलिस में शिकायत दी थी कि ओएलएक्स पर कार बेचेने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये ठगे गए. वहीं चित्त पूर्ण कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण सैनी से ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ₹50990 की नगदी ऐठ ली गई थी.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग