सोनीपत: प्रशासन ने सामाजिक संस्थानों की मदद से अग्रवाल सत्संग भवन में रसोई शुरू की है. जहां पर खाना तैयार करने के बाद उसकी पैकिंग कर लोगों को घर-घर बांटा जाता है. खाना तैयार करवाने और खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को सौंपी गई है. कानूनगो रणवीर को स्टोर इंचार्ज के नियुक्त किया गया है. वहीं खाना भी बांटने करने के लिए प्रत्येक टीम में एक पटवारी नियुक्त किया गया है. जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से अग्रवाल सत्संग भवन में रसोई का आयोजन किया गया है. आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. प्रतिदिन 4 हजार लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षा के तौर पर सभी को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया जा रहा है. खाना बनाते समय मे सभी लोग हाथ के ग्लब्स पहने हैं साथी ही सभी लोग मास्क भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने