सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण संरक्षित होगा तो तभी हम सुरक्षित रहेंगे.
कुलपति प्रो.अनायत ने वन महोत्सव के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण ही हमारा जीवन है. पर्यावरण संकट हमारे जीवन के सभी क्षेत्र, हमारे सामाजिक स्वास्थ्य, हमारे संबंध, हमारे आचरण, अर्थव्यवस्था, राजनीति, हमारी संस्कृति और हमारे भविष्य को प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें- GJU सर्वे: 65 प्रतिशत महिलाएं और 34 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि लॉकडाउन में सुधरे रिश्ते
उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे लिए बेहद जरूरी हैं. ये पौधों के कारण से है कि हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम हैं. पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन को बाहर निकाल देते हैं जिसके बिना मनुष्य या अन्य प्रजातियों के लिए जीवित रहना संभव नहीं होगा. हालांकि, ये एकमात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.
कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है. पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला. तन ढकने के लिए कपड़ा मिला. घर के लिए लकड़ी मिली. इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता.