सोनीपत: गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन अनाज मंडी गन्नौर की कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान सुरेश जैन की अध्यक्षता में शहर की नई अनाज मंडी में संपन्न हुई. बैठक में व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा बनाए गए खरीद केंद्रों पर कोई भी आढ़ती गेहूं खरीदने व बेचने का कार्य नहीं करेगा.
एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि वे हर प्रकार की सुविधा देने का हरसंभव प्रयास करेंगे, लेकिन जिम्मेदारी किसी प्रकार की उनकी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के एक सप्ताह के बाद गेहूं खरीद का काम शुरू किया जाए, इससे पहले कोई भी आढ़ती सुरक्षा के मद्देनजर मंडी में गेहूं नहीं उतरवाएगा.
बैठक किए जाने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने एसोसिएशन के सदस्यों को कार्यालय में बुलाया और उनकी मांग सुनने के आढ़तियों को आश्वान दिया कि प्रशासन कोरोना के मद्देनजर हर प्रकार की सुरक्षा प्रबंध करेगा. मंडी में आने वाले किसानों व वाहनों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए सैनिटाइज एंट्री गेट की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें प्रवेश करने पर सभी वाहनों व व्यक्तियों को हैंड फ्री सैनिटाइज किया जाएगा.
इसके साथ ही मंडियों में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच व स्कैनिंग की जाएगी. संदिग्धों को मंडियों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान प्रशासन रखेगा. मंडियों में सुरक्षित रूप से गेहूं खरीद का कार्य होगा. उन्होंने आढ़तियों से अपील की कि वे बिना किसी भय के मंडियों में गेहूं की खरीद करें.
एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जैन ने कहा कि वे हर प्रकार की सुविधा देने का हरसंभव प्रयास करेंगे, लेकिन जिम्मेदारी किसी प्रकार की उनकी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के एक सप्ताह बाद गेहूं खरीद का काम शुरू किया जाए, इससे पहले कोई भी आढ़ती सुरक्षा के मद्देनजर मंडी में गेहूं नहीं उतरवाएगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी, मैकेनिक से लेकर ग्राहक तक हर कोई परेशान