फरीदाबाद: जिले के भुपानी क्षेत्र के गांव बदरपुर सैद में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. पति ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाकर खुलवाया गया. पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जुटी है.
मृतक के पति राहुल ने जानकारी में बताया कि वो सुबह करीब 9:30 बजे घर से नाश्ता करके अपने काम के लिए निकला था. घर में उस समय तक सब ठीक था. बच्चे घर में खेल रहे थे. पत्नी भी घर के कामों में लगी थी. इस बीच घर पर उसका एक बैग छूट गया था, जिसे लेने वो करीब 12 बजे वापस आया तो देखा कि कमरे का गेट अंदर से बंद है. उसे लगा शायद सब लोग सो रहे होंगे, करीब 20 से 25 मिनट तक कमरे का गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुला और ना ही अंदर से बच्चों की कोई आवाज आई.
"पत्नी से कोई झगड़ा नहीं था" : उसने बताया कि उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर आई पुलिस ने गेट तोड़कर खोला. जैसे ही गेट खुला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसकी 32 वर्षीय पत्नी रजनी की डेड बॉडी उसके सामने पड़ी थी. वहीं, उसका 3 वर्षीय बेटा रूद्र बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. 5 वर्षीय बेटी अंकिता भी नीचे जमीन पर मृत अवस्था में मिली. उसने बताया कि उसका पत्नी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था और ना ही इससे पहले कभी किसी बात को लेकर कोई बहस हुई. घर में सब नॉर्मल ही था, पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता.
बिहार का निवासी है परिवार : भूपानी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें ये सूचना डायल 112 की टीम ने थाने में दी थी. मौके पर जाकर देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. सिपाहियों की मदद से गेट को खुलवाया गया. जब गेट खुला तो एक महिला और और दो बच्चों की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. ये परिवार बिहार के लखीसराय का रहने वाले है. मृतका का पति राहुल यहां किसी निजी कंपनी में काम करता है. ये घर भी इनका खुद का है.
इसे भी पढ़ें : जींद: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बहू के अवैध संबंध से परेशान थे