ETV Bharat / state

फैमिली आईडी बनाने के लिए गन्नौर में विभाग ने डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों की ली बैठक

गन्नौर में फैमिली आईडी बनाने के लिए खंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों की बैठक ली. इस बैठक में फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई.

gannaur family card making meeting
gannaur family card making meeting
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 11:34 AM IST

सोनीपत: क्षेत्र में फैमिली आईडी बनाने का कार्य सुचारू रूप से करवाने को लेकर सोमवार को खंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों की एक बैठक ली. बैठक को खंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक निरीक्षक विनोद मेहरा ने संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी बनाने के लिए डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों दोनों को सहयोग अपेक्षित हैं. ऑपरेटर डिपो पर बैठकर डिपो पर राशन लेने आने वाले लोगों के दस्तावेज एकत्रित कर उनकी फैमिली आईडी बनवाएं.

डिपो होल्डर भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को फैमिली आईडी बनाने को लेकर जागरूक करें. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपनी आईडी बनवाना चाहते हैं तो सीएससी पर भी जाकर आईडी बनवा सकते हैं. इसके लिए सेंटर कुछ राशि लेते हैं.

ये भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर लगे कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन के दौरान का वेतन

फैमिली आईडी बनवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, 21 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों के वोटर कार्ड तथा मुखिया का बैंक अकाउंट नंबर लेकर आना होगा. इसके अलावा परिवार में यदि कोई दिव्यांग है तो उसका प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं. यदि परिवार बीपीएल हैं तो उसका नंबर भी मांगा जाएगा. इनके अलावा एक मोबाइल नंबर भी देना होगा.

सोनीपत: क्षेत्र में फैमिली आईडी बनाने का कार्य सुचारू रूप से करवाने को लेकर सोमवार को खंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों की एक बैठक ली. बैठक को खंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक निरीक्षक विनोद मेहरा ने संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी बनाने के लिए डिपो होल्डर व सीएससी ऑपरेटरों दोनों को सहयोग अपेक्षित हैं. ऑपरेटर डिपो पर बैठकर डिपो पर राशन लेने आने वाले लोगों के दस्तावेज एकत्रित कर उनकी फैमिली आईडी बनवाएं.

डिपो होल्डर भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को फैमिली आईडी बनाने को लेकर जागरूक करें. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपनी आईडी बनवाना चाहते हैं तो सीएससी पर भी जाकर आईडी बनवा सकते हैं. इसके लिए सेंटर कुछ राशि लेते हैं.

ये भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर लगे कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन के दौरान का वेतन

फैमिली आईडी बनवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, 21 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों के वोटर कार्ड तथा मुखिया का बैंक अकाउंट नंबर लेकर आना होगा. इसके अलावा परिवार में यदि कोई दिव्यांग है तो उसका प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं. यदि परिवार बीपीएल हैं तो उसका नंबर भी मांगा जाएगा. इनके अलावा एक मोबाइल नंबर भी देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.