ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ा - Kalupur village of Sonipat

सोनीपत में गैंगवार और हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर कालूपुर में युवक पर फायरिंग (Firing on youth in Kalupur) करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें वो घायल हो गया है. हलांकि बदमाश उसे मारने में नाकाम रहे. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया.

सोनीपत में युवक पर फायरिंग
Firing on youth in Sonipat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 5:25 PM IST

सोनीपत: कालूपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब भोलू नाम के एक शख्स पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने गोलियां (Firing on youth Sonipat) बरसानी शुरू कर दी. जैसे ही गोलियों की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो घरवाले और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों दीपक नाम के एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कालूपुर (Kalupur village of Sonipat) का रहने वाले भोलू नाम के एक शख्स की हरसाना गांव के रहने वाले केशव नाम के शख्स के साथ आपसी रंजिश चली आ रही है. इससे पहले भी भोलू पर जानलेवा हमला केशव और उसके साथ कर चुके हैं, लेकिन वह उस हमले में बाल-बाल बच गया था. आज फिर केशव और उसके साथी भोलू पर जानलेवा हमला करने पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली भोलू को लगी है. बताया जा रहा है कि केशव और उसके साथियों ने भोलू पर चाकू और तलवार से भी हमला किया. जैसे ही ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज सुनी तो ग्रामीण व भोलू के परिजन मौके पर पहुंच गये. इस दौरान हमला करने आए दीपक नाम के बदमाश को लोगों ने दबोच लिया. इस वारदात में दीपक को भी चाकू लगा है.

सोनीपत में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ा

भोलू के बड़े भाई कृष्ण ने कहा कि हम पहले भी अपने भाई पर हुए हमले की शिकायत पुलिस में दे चुके हैं लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही थी. आज भी हम पर हमला हुआ. गांव में 15 से 16 राउंड फायर हुए हैं. पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई का केशव निवासी हरसाना के साथ काफी लंबे समय से झगड़ा चला रहा है. जिसके चलते वो लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं. पुलिस भी इस पूरे मामले में दोषी है क्योंकि पुलिस ने हमारी शिकायत पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की थी.

पुलिस ने दोनों घायलों को कब्जे में लिया और इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां से भोलू के परिजन उसको ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जबकि दीपक को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि गांव कालूपुर के रहने वाले भोलू नाम के शख्स पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई है, जिसमें दो गोलियां उसे लगी है. जबकि मौके से ग्रामीणों ने दीपक नाम के एक शख्स को भी पकड़ा है. वो भी घायल है. इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है. यह बताया जा रहा है कि भोलू का गांव हरसाना के रहने वाले केशव नाम के युवक के साथ झगड़ा चल रहा था जिसके बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोनीपत: कालूपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब भोलू नाम के एक शख्स पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने गोलियां (Firing on youth Sonipat) बरसानी शुरू कर दी. जैसे ही गोलियों की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो घरवाले और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों दीपक नाम के एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कालूपुर (Kalupur village of Sonipat) का रहने वाले भोलू नाम के एक शख्स की हरसाना गांव के रहने वाले केशव नाम के शख्स के साथ आपसी रंजिश चली आ रही है. इससे पहले भी भोलू पर जानलेवा हमला केशव और उसके साथ कर चुके हैं, लेकिन वह उस हमले में बाल-बाल बच गया था. आज फिर केशव और उसके साथी भोलू पर जानलेवा हमला करने पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली भोलू को लगी है. बताया जा रहा है कि केशव और उसके साथियों ने भोलू पर चाकू और तलवार से भी हमला किया. जैसे ही ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज सुनी तो ग्रामीण व भोलू के परिजन मौके पर पहुंच गये. इस दौरान हमला करने आए दीपक नाम के बदमाश को लोगों ने दबोच लिया. इस वारदात में दीपक को भी चाकू लगा है.

सोनीपत में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ा

भोलू के बड़े भाई कृष्ण ने कहा कि हम पहले भी अपने भाई पर हुए हमले की शिकायत पुलिस में दे चुके हैं लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही थी. आज भी हम पर हमला हुआ. गांव में 15 से 16 राउंड फायर हुए हैं. पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई का केशव निवासी हरसाना के साथ काफी लंबे समय से झगड़ा चला रहा है. जिसके चलते वो लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं. पुलिस भी इस पूरे मामले में दोषी है क्योंकि पुलिस ने हमारी शिकायत पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की थी.

पुलिस ने दोनों घायलों को कब्जे में लिया और इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां से भोलू के परिजन उसको ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जबकि दीपक को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि गांव कालूपुर के रहने वाले भोलू नाम के शख्स पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई है, जिसमें दो गोलियां उसे लगी है. जबकि मौके से ग्रामीणों ने दीपक नाम के एक शख्स को भी पकड़ा है. वो भी घायल है. इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है. यह बताया जा रहा है कि भोलू का गांव हरसाना के रहने वाले केशव नाम के युवक के साथ झगड़ा चल रहा था जिसके बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.