सोनीपत: प्रदेश के सोनीपत जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने देर रात देवडू रोड पर शादी से लौट रहे दो भाईयों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशो ने उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग की. गोली लगने से आशीष और निशांत घायल हो गए. दोनों घायल भाईयों का सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में सेक्टर 27 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दरअसल वारादत सोनीपत के देवडू रोड की है. निशांत एक शादी में शामिल होकर भाई आशीष के साथ अपनी आटा मिल पर जा रहा था. इस दौरान एक स्कूटी पर दो युवक आये और उनके साथ गाली-गलौच करने लगे, जब उन दोनों ने विरोध किया तो मारपीट की. इसके बाद जैसे ही वो देवडू रोड पहुंचे तभी बदमाशों ने दोनों भाइयों पर एक के बाद एक कई गोलियां चला दी. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई.
ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: सोनीपत में युवक की हत्या, इनेलो नेता के ऑफिस से फायरिंग का आरोप, गोली लगने से एक घायल
कुछ देर बाद एक गाड़ी में बदमाश आए और आते ही दोनों भाइयों पर फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. गोली लगने से आशीष और निशांत घायल हो गए. फिलहाल सोनीपत के निजी अस्प्ताल में उनका इलाज चल रहा है. सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
देवडू रोड पर शादी के रिसेप्शन से दो भाई घर लौट रहे थे. इस दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर युवक आए और कार से स्कूटी लगने की बात को लेकर आशीष और निशांत दोनों भाईयो पर गोली चला दी. गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों का पता लगाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसआई देवेंद्र, जांच अधिकारी