ETV Bharat / state

Sonipat Fire Incident: केमिकल फैक्ट्री में आगजनी मामला, मलबे के नीचे मिले अवशेषों को नफीस के परिजनों ने किया सुपुर्द-ए-खाक - केमिकल फैक्ट्री में आग

सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आगजनी मामले में मलबे के नीचे मिले अवशेषों को नफीस के परिजनों सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. इसके साथ ही नफीस के परिजनों ने केमिकल फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. (Fire incident in chemical factory in Sonipat)

Fire incident in chemical factory in Sonipat
केमिकल फैक्ट्री में आगजनी मामला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2023, 9:13 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आगजनी मामले में सात दिन बाद फैक्ट्री से मलबा पूरी तरह से साफ हो पाया. सोमवार को मलबे के नीचे काफी मानव अवशेष मिले. जिसके बाद मौके पर तैनात थाना बड़ी पुलिस ने मानव अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भिजवा दिया. वहीं, कुछ मानव अवशेषों को नफीस के परिजन अपने साथ अपने गांव खेड़ा हटाना लेकर लौट गए. वहीं, सोमवार देर शाम को अवशेषों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. वहीं, नफीस के बेटे अमजद ने फैक्ट्री संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Suicide in Sonipat: सोनीपत रेलेव स्टेशन के पास महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

फैक्ट्री संचालक की लापरवाही की वजह से फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद मेरे पिता को बाहर नहीं निकलवाया गया. जिसके फैक्ट्री के अंदर हुई भयानक आगजनी में वे फंस गए और उनकी मृत्यु हो गई. - अमजद, नफीस का बड़ा बेटा

वहीं, आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर सोमवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में पहुंच कर वहां मौजूद नफीस के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया. अशोक तंवर ने कहा कि, यह बहुत ही शर्म की बात है कि दुर्घटना के बाद नफीस के परिवार वाले खुद ही उसकी तलाश में जुटे रहे. प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके साथ ही अशोक तंवर ने मृतक नफीस के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने और उसके बेटे को नौकरी दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: sonipat crime news: दादी ने 3 माह की पोती को मां के हाथ से छीना, जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

इस मामले में पुलिस को नफीस के बड़े बेटे अमजद की तरफ से शिकायत मिली है. शिकायत में अमजद ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री संचालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ था. फैक्ट्री में आगजनी से बचने के लिए किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं था, जिस वजह से आग बुरी तरह से फैल गई. फैक्ट्री में नियमों की अनदेखी की गई है. पुलिस ने अमदज की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक नवीन गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - गोरखपाल, एसीपी

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आगजनी मामले में सात दिन बाद फैक्ट्री से मलबा पूरी तरह से साफ हो पाया. सोमवार को मलबे के नीचे काफी मानव अवशेष मिले. जिसके बाद मौके पर तैनात थाना बड़ी पुलिस ने मानव अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भिजवा दिया. वहीं, कुछ मानव अवशेषों को नफीस के परिजन अपने साथ अपने गांव खेड़ा हटाना लेकर लौट गए. वहीं, सोमवार देर शाम को अवशेषों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. वहीं, नफीस के बेटे अमजद ने फैक्ट्री संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Suicide in Sonipat: सोनीपत रेलेव स्टेशन के पास महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

फैक्ट्री संचालक की लापरवाही की वजह से फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद मेरे पिता को बाहर नहीं निकलवाया गया. जिसके फैक्ट्री के अंदर हुई भयानक आगजनी में वे फंस गए और उनकी मृत्यु हो गई. - अमजद, नफीस का बड़ा बेटा

वहीं, आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर सोमवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में पहुंच कर वहां मौजूद नफीस के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया. अशोक तंवर ने कहा कि, यह बहुत ही शर्म की बात है कि दुर्घटना के बाद नफीस के परिवार वाले खुद ही उसकी तलाश में जुटे रहे. प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके साथ ही अशोक तंवर ने मृतक नफीस के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने और उसके बेटे को नौकरी दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: sonipat crime news: दादी ने 3 माह की पोती को मां के हाथ से छीना, जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

इस मामले में पुलिस को नफीस के बड़े बेटे अमजद की तरफ से शिकायत मिली है. शिकायत में अमजद ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री संचालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ था. फैक्ट्री में आगजनी से बचने के लिए किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं था, जिस वजह से आग बुरी तरह से फैल गई. फैक्ट्री में नियमों की अनदेखी की गई है. पुलिस ने अमदज की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक नवीन गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - गोरखपाल, एसीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.