सोनीपत: खरखौदा शहर के बाईपास पर शनिवार की रात को एक कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार में आग लगते ही कार चालक कार को रोक नीचे उतर गया, नहीं तो दर्दनाक हादसा हो सकता था. कार में आग लगने की सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरी कार को ढांचे में बदल दिया.
दरअसल रोहतक निवासी राजबीर शनिवार को किसी काम से सोनीपत गया हुआ था. काम निपटाकर वो देर रात सोनीपत से अपने घर मोखरा मदिना लौट रहा था. रात करीब दस बजे जब वो अपनी कार लेकर खरखौदा के बाईपास पर पहुंचा. तो उसे कार के अंदर जलने की बदबू आने लगी.
खतरे को भांपते हुए राजबीर ने कार को सड़क के किनारे रोका ही था कि कार में से धुआं निकलना शुरू हो गया. राजबीर जब तक कार से बाहर निकलता तबतक पूरी कार में आग लग गई.
जिसके बाद राजबीर ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर खरखौदा दमकल केंद्र से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक कार में लगी आग बुझती. तब तक पूरी कार ढांचे में बदल चुकी थी.
ये भी पढ़ें: जिस गांव को मधु मक्खी पालन की वजह से मिला मधु गांव का नाम वहां भी लॉकडाउन ने तोड़ दी कमर