सोनीपत: गोहाना के आदर्श नगर में एक मकान में आग लगने से मकान में रखा सारा सामान व पैसा जल कर राख हो गया. मकान में आग लगने की वजह बिजली की शॉट सर्किट माना जा रहा है. आग की सूचना मिलते ही गोहाना फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.
मकान मालिक पवन ने बताया वो क्रेटर का काम करते हैं और वो सुबह अपना कमरा बंद कर सारा परिवार काम पर चला गया. बाद में पड़ोस वाले एक युवक का फोन आया कि उनके घर के ऊपर वाले कमरे से धुआं उठ रहा है. इसका पता लगते ही वो दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच कर देखा, तो माकन में आग लगी हुई थी. जिसकी सुचना उसने गोहाना फायर ब्रिगेड को भी दी.
ये भी पढ़ें: मोहाली: टक्कर के बाद कारों में लगी आग, दो लोग गंभीर रूप से घायल
फायर ब्रिगेड गाड़ी जब-तक पहुंची. तब तक आस पड़ोस में रहने वालो लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया था, लेकिन घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान व नकदी जलकर राख हो गया था. आग लगने से पवन को लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ित पवन ने एक-एक पैसा अपनी मेहनत की कमाई से जोड़ा था, लेकिन अब आग से उसका सब खत्म हो गया. वहीं पीड़ित ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: मल्टीनेशनल कंपनी में अचानक लगी आग, एक कर्मचारी जख्मी