सोनीपत: शुक्रवार को कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में आग (fire in sonipat factory) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई. आग लगने की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. खबर के मुताबिक सोनीपत में राघव लाइफस्टाइल प्रोडक्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई.
देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसने पूरी फैक्ट्री (factory in kundli industrial area in sonipat) को चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने पर सोनीपत, खरखौदा और आसपास की करीब 12 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
खबर है कि इस फैक्ट्री में टूथपेस्ट बनाने का काम (toothpaste manufacturing factory in kundli) होता था. फायर विभाग के कर्मचारी ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राघव लाइफस्टाइल प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP