सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है और आज इस आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि आज पूरा भारत बंद रहेगा.
जिसको लेकर कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा और धरने पर बैठे हुए किसानों के बीच में रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले हैं. हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पुलिस ने कमान संभाली है.
ये भी पढ़ें: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल
गौरतलब है कि, किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किसानों ने कर रखा है. वहीं इस भारत बंद में सोनीपत सिंघु बॉर्डर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. सोनीपत के कुंडली स्तिथ गांव प्रीतमपुरा के ग्रामीणों और भारत बंद के आह्वान पर रास्ता बंद करके बैठे किसानों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. ये मारपीट सोनीपत पुलिस के सामने ही हुई है. हालांकि सोनीपत पुलिस अब इस तनाव को कम करने के लिए प्रयास कर रही है.