सोनीपत: कोरोना ने अन्नदाता की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अगर बात करें खूबडू गांव की तो यहां के किसान भी परेशान हैं, क्योंकि फसल पकने के बाद भी वो उसे नहीं काट पा रहे हैं. दरअसल, खूबडू गांव से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
खूबडू गांव में सबसे पहले दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. ये जवान 22 अप्रैल को खूबडू पहुंचा था, जहां पर उसके मां-बाप और भाई रहते हैं. एक दिन उनके साथ रहने के बाद 23 अप्रैल को जवान पानीपत में अपनी बहन के घर पहुंचा जो पुलिस एसआई है और दोनों मिलकर समालखा थाने में गए. जहां पर तबियत खराब होने पर दिल्ली पुलिस के जवान ने पानीपत में अपना टेस्ट करवाया और वो कोरोना पॉजिटिव मिला.
दिल्ली पुलिस के जवान के अलावा चार और कोरोना के मरीज इस गांव से मिले हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया. गांव के खेतों में फसल पककर तैयार है, लेकिन किसान उसे काट नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मिले. जिसमें से झज्जर से 4 सोनीपत से 2 और पानीपत से 1 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला. वहीं मंगलवार को 11 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. ठीक हुए मरीजों में फरीदाबाद, पंचकूला और पलवल से 3-3 और नूंह के 2 मरीज शामिल हैं. इसी के साथ प्रदेश में अबतक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 81 बची है.