सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं आज किसानों ने केएमपी और केजीपी पर ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया था.
ट्रैक्टर रैली के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंच रहे हैं. वहीं किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि किसान रैली का कोई भी ट्रैक्टर केएमपी पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा, उसे टोल पर ही रोक लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 43 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली रवाना, टिकैत बोले- 2024 तक चलेगा आंदोलन
इसी को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. जिसको लेकर कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन किसानों की जो मुख्य मांगे हैं, उनका समाधान नहीं निकल पाया. किसानों ने अब 26 जनवरी को दिल्ली में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया है. आज इसी रैली का फाइनल रिहर्सल किया जा रहा है.