ETV Bharat / state

खरखौदा: गेहूं खरीद में मैसेज प्रणाली का विरोध, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:45 AM IST

सोनीपत के ब्लॉक खरखौदा में किसानों ने एसडीएम अनमोल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि गेहूं खरीद के लिए इस्तेमाल हो रही मैसेज प्रणाली को खत्म किया जाए.

Sonipat
Sonipat

सोनीपत: पूरे हरियाणा मे गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है. लेकिन किसान अपनी फसल को बेचने के लिए फोन पर मैसेज न आने के कारण फसल को मंडी तक नही पहुंचा पा रहे हैं. जबकि किसानों के पास कटी हुई फसल को घर पर डालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़े- फसल खरीद को लेकर बदले गए इस नियम को हुड्डा ने बताया गलत फैसला

इससे किसान बहुत ही परेशान हैं. किसान का गेहूं की कटाई का काम बिल्कुल रुका हुआ है. ऊपर से ज्यादातर मौसम भी खराब रहता है. अगर किसान कटी हुई फसल को मंडी में नहीं पहुंचा पाए तो किसानों को बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

ब्लॉक खरखौदा किसानों ने एसडीएम अनमोल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस मैसेज प्रणाली को खत्म किया जाए ताकि किसान अपनी सुविधा के अनुसार अपनी फसल को मंडी में लाने की अनुमति दी जाए ताकि सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी गई मैसेज प्रणाली द्वारा हो रहे नुकसान से बचाया जा सके.

ये भी पढ़े- ओपी चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई टली, अब 22 अप्रैल को सुना जाएगा केस

किसानों ने यह भी कहा कि उपरोक्त व्यवस्था को खत्म नहीं किया गया तो किसान इस व्यवस्था का विरोध करेंगे जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. इसके अलावा किसानों के दूसरी मांग यह रही कि कुछ दिन पहले भिवानी पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद को गिरफ्तार किया था.

रवि आजाद पहले दिन से ही किसान आंदोलन में सक्रिय रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान इस तरह से की गई गिरफ्तारी से सरकार और समाज में अविश्वास की खाई और भी अधिक गहरी होती है. हम ब्लॉक खरखौदा के किसान ये मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार युवा किसान नेता रवि आजाद को रिहा किया जाए.

सोनीपत: पूरे हरियाणा मे गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है. लेकिन किसान अपनी फसल को बेचने के लिए फोन पर मैसेज न आने के कारण फसल को मंडी तक नही पहुंचा पा रहे हैं. जबकि किसानों के पास कटी हुई फसल को घर पर डालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़े- फसल खरीद को लेकर बदले गए इस नियम को हुड्डा ने बताया गलत फैसला

इससे किसान बहुत ही परेशान हैं. किसान का गेहूं की कटाई का काम बिल्कुल रुका हुआ है. ऊपर से ज्यादातर मौसम भी खराब रहता है. अगर किसान कटी हुई फसल को मंडी में नहीं पहुंचा पाए तो किसानों को बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

ब्लॉक खरखौदा किसानों ने एसडीएम अनमोल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस मैसेज प्रणाली को खत्म किया जाए ताकि किसान अपनी सुविधा के अनुसार अपनी फसल को मंडी में लाने की अनुमति दी जाए ताकि सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी गई मैसेज प्रणाली द्वारा हो रहे नुकसान से बचाया जा सके.

ये भी पढ़े- ओपी चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई टली, अब 22 अप्रैल को सुना जाएगा केस

किसानों ने यह भी कहा कि उपरोक्त व्यवस्था को खत्म नहीं किया गया तो किसान इस व्यवस्था का विरोध करेंगे जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. इसके अलावा किसानों के दूसरी मांग यह रही कि कुछ दिन पहले भिवानी पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद को गिरफ्तार किया था.

रवि आजाद पहले दिन से ही किसान आंदोलन में सक्रिय रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान इस तरह से की गई गिरफ्तारी से सरकार और समाज में अविश्वास की खाई और भी अधिक गहरी होती है. हम ब्लॉक खरखौदा के किसान ये मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार युवा किसान नेता रवि आजाद को रिहा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.