चंडीगढ़: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से दूरी बना ली है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि टिकट आवंटन के दौरान हुई अनदेखी और अभद्र टिप्पणियों से आहत होकर कुमारी सैलजा ने चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि टिकट आवंटन में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मनमानी चली है. सभी 90 विधानसभा सीटों में से 72 सीटों पर हुड्डा के करीबियों को टिकट मिला है.
कुमारी सैलाजा पर मनोहर लाल ने क्या कहा? अब चर्चा है कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा "ये संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. सही समय आने पर आपको सब पता चल जाएगा".
#WATCH | Karnal: On being asked will Congress MPs Kumari Selja and Randeep Singh Surjewala join the BJP, Union Minister Manohar Lal Khattar says, " it is a world of possibilities and possibilities cannot be ruled out. you will know everything when the right time comes" (20.09) pic.twitter.com/hFS3iV9vu0
— ANI (@ANI) September 21, 2024
कांग्रेस से नाराज हैं कुमारी सैलजा? हाल ही में कथित भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता ने कुमारी सैलजा को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद से कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव से खुद को अलग कर लिया है. कुमारी सैलजा की नाराजगी से कांग्रेस में खलबली मची हुई है. कांग्रेस को दलित समाज का भारी विरोध करना पड़ रहा है. कुमारी सैलजा के अपमान के विरोध में हरियाणा का दलित समाज पहले ही कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान कर चुका है.
दलित सामाज में रोष: हरियाणा की 21 विधानसभा सीटों पर कुमारी सैलजा की मजबूत पकड़ है. अगर कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने नहीं मनाया, तो विधानसभा चुनाव में बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है. बता दें कि सभी 90 विधानसभा सीटों पर हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान होगा. 8 अक्तूबर को मतगणना होगी. इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.