सोनीपत: हरियाणा-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा. किसानों ने दो टूक कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर वर्ग के लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं. किसी ने फ्री में जलेबी का लंगर लगाया है तो कोई फ्री में किसानों को खाना और पानी दे रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई
किसानों के आंदोलन में अब फ्रूट लंगर भी शुरू हो चुका है. पंजाब से आए किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर फ्रूट लंगर लगाया है. किसानों का कहना है जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. तब उनका धरना और फ्रूट लंगर जारी रहेगा.