सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि 10 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से लेकर 11 अप्रैल 8:00 बजे तक कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे को किसान जाम करेंगे. किसानों ने आज 24 घंटे जाम के बाद एक्सप्रेस-वे को खोल दिया.
ये भी पढ़ें: पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर, जनता तक पहुंचाएंगे आवाजः टिकैत
बता दें कि, किसान मोर्चा के 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को 24 घंटे के लिए जाम किया और आज सुबह 8:00 बजे किसानों ने यह जाम खोल दिया. अब इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: केएमपी-केजेपी पर पलवल के किसानों ने लगाया जाम, करीब दो घंटे बाद खोली सड़क
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि ये जाम पूर्ण तरीके से सफल रहा. आसपास के लोगों ने हमारा पूर्ण सहयोग दिया और सरकार को झुकाने के लिए अब हम अलग-अलग तरह की रणनीति बना रहे हैं. 13 अप्रैल को बैसाखी और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. उसी के साथ-साथ हम 17 अप्रैल को किसान मोर्चा एक अहम बैठक करने जा रहा है. जिसमें तय हो जाएगा कि मई महीने में किस दिन संसद मार्च करना है और उसकी रणनीति क्या रहने वाली है?