सोनीपत: गोहाना की अनाज मंडी में स्थित धर्म कांटा पर अपनी फसल का तोल कराने के लिए किसान लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन अनाज मंडी में लगे धर्म कांटे से किसान तोल कराना नहीं चाहते. किसान चाह रहे हैं कि अनाज मंडी के अंदर व्यापारी ही उनकी फसल का तोल करें.
गौरतलब है कि गोहाना अनाज मंडी के तीनों गेटों पर लाखों रुपये की लागत से धर्म कांटे लगवाए गए हैं, लेकिन जब किसान वहां पर तोल के लिए पहुंचते हैं तो वहां पर कोई आदमी ही मौजूद नहीं होता. वहीं किसानों के अनुसार धर्म कांटे के तोल में और आढ़ती के तोल में अंतर होता है. इसलिए वो चाहते हैं कि आढ़ती ही फसल की तोल करे.
दिघल गांव से धान की फसल बेचने आए किसान नवीन ने बताया कि इस सीजन में मैंने 8 से 10 चक्कर यहां पर लगा लिए हैं. अनाज मंडी के मेन गेट पर लगे धर्म कांटों पर तोल नहीं किया जाता. क्योंकि कंप्यूटराइज धर्म कांटा में तोल में दिक्कत आती है. इसलिए अंदर व्यापारी से ही अपनी फसल का तोल करा रहे हैं. वहां पर टोल ठीक ढंग से हो जाता है.
वहीं इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव जगजीत कादयान ने बताया कि तीनों धर्म कांटे बिल्कुल ठीक हैं. किसान अपनी फसल को व्यापारी से तोल कराना ज्यादा पसंद करते है. जो भी किसान अपना तोल धर्म काटों से करवाना चाहते हैं. वो करवा सकते है. उन्होंने बताया कि धर्म कांटों पर तोल बिल्कुल फ्री में होता है.
ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की किसानों से बागवानी करने की अपील