ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली का दबदबा, हिंदी और पंजाबी भाषा में कवर पेज पर मारी एंट्री - IND VS AUS

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फ्रांट पेज पर हिंदी और पंजाबी भाषा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कवर किया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 12, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चार्चाओं में आ गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कवर करते हुए कवर पेज पर जगह दी है.

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट को कवर करते हुए उनकी तारीफी में हिंदी लिखा है, इसके साथ ही पंजाबी में भी विराट का स्वागत हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ और द एडवरटाइजर समेत अन्य अखबारों ने विराट को कवर किया है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली का दबदबा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली का हिंदी में स्वागत किया गया है. इससे विराट ने साबित कर दिया है कि उनका कद क्रिकेट में इतना मजबूत है कि, एक देश ने हिंदी भाषा में उनका स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सब कुछ भुलाकर, सारी सरहदें पार कर अपने प्रतिद्वंद्वी का शानदार तरीके से स्वागत किया है. अखबार के फ्रंट पेज पर विराट की फोटो के साथ लिखा गया है, युगों की लड़ाई. भारत का स्वागत है. कवर पेज पर पैट कमिंस का फोटो भी रखा गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है. वो रेड बॉल क्रिकेट में स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं. हाल ही में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिन के आगे पूरी तरह से विफल रहे हैं. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के आगे पेस की चुनौती होगी. वो ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने किस तरह प्रदर्शन करते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

विराट कोहली का शानदार टेस्ट करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 118 टेस्टे मैचों की 201 पारियों में 31 अर्धशतकों और 29 शतकों के साथ 9040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का औसत 47.8 और स्ट्राइक रेट 55.8 का रहा है. उन्होंने टेस्ट में 1012 चौके और 28 छक्के लगाए है. लेकिन पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर फंसाया पेंच, इस देश को मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चार्चाओं में आ गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कवर करते हुए कवर पेज पर जगह दी है.

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट को कवर करते हुए उनकी तारीफी में हिंदी लिखा है, इसके साथ ही पंजाबी में भी विराट का स्वागत हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ और द एडवरटाइजर समेत अन्य अखबारों ने विराट को कवर किया है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली का दबदबा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली का हिंदी में स्वागत किया गया है. इससे विराट ने साबित कर दिया है कि उनका कद क्रिकेट में इतना मजबूत है कि, एक देश ने हिंदी भाषा में उनका स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सब कुछ भुलाकर, सारी सरहदें पार कर अपने प्रतिद्वंद्वी का शानदार तरीके से स्वागत किया है. अखबार के फ्रंट पेज पर विराट की फोटो के साथ लिखा गया है, युगों की लड़ाई. भारत का स्वागत है. कवर पेज पर पैट कमिंस का फोटो भी रखा गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है. वो रेड बॉल क्रिकेट में स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं. हाल ही में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिन के आगे पूरी तरह से विफल रहे हैं. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के आगे पेस की चुनौती होगी. वो ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने किस तरह प्रदर्शन करते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

विराट कोहली का शानदार टेस्ट करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 118 टेस्टे मैचों की 201 पारियों में 31 अर्धशतकों और 29 शतकों के साथ 9040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का औसत 47.8 और स्ट्राइक रेट 55.8 का रहा है. उन्होंने टेस्ट में 1012 चौके और 28 छक्के लगाए है. लेकिन पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर फंसाया पेंच, इस देश को मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
Last Updated : Nov 12, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.