नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चार्चाओं में आ गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कवर करते हुए कवर पेज पर जगह दी है.
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट को कवर करते हुए उनकी तारीफी में हिंदी लिखा है, इसके साथ ही पंजाबी में भी विराट का स्वागत हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ और द एडवरटाइजर समेत अन्य अखबारों ने विराट को कवर किया है.
- Virat Kohli on the front-page in Hindi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 12, 2024
- Yashasvi Jaiswal on the back-page in Punjabi
The Daily Telegraph's summer cricket guide featured India's stars ahead of the Border-Gavaskar Trophy 🏆 🇮🇳 🇦🇺 #AUSvIND pic.twitter.com/w8vezxp9aN
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली का दबदबा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली का हिंदी में स्वागत किया गया है. इससे विराट ने साबित कर दिया है कि उनका कद क्रिकेट में इतना मजबूत है कि, एक देश ने हिंदी भाषा में उनका स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सब कुछ भुलाकर, सारी सरहदें पार कर अपने प्रतिद्वंद्वी का शानदार तरीके से स्वागत किया है. अखबार के फ्रंट पेज पर विराट की फोटो के साथ लिखा गया है, युगों की लड़ाई. भारत का स्वागत है. कवर पेज पर पैट कमिंस का फोटो भी रखा गया है.
Australian Newspapers welcome Virat Kohli with Hindi. When your Aura is so strong that languages change, borders disappear and rivals become fans pic.twitter.com/r3yXQVyCmv
— Sagar (@sagarcasm) November 12, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है. वो रेड बॉल क्रिकेट में स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं. हाल ही में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिन के आगे पूरी तरह से विफल रहे हैं. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के आगे पेस की चुनौती होगी. वो ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने किस तरह प्रदर्शन करते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
VIRAT KOHLI ON THE FRONT PAGE OF AUSTRALIAN NEWSPAPER. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/wyEghXHiw0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024
विराट कोहली का शानदार टेस्ट करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 118 टेस्टे मैचों की 201 पारियों में 31 अर्धशतकों और 29 शतकों के साथ 9040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का औसत 47.8 और स्ट्राइक रेट 55.8 का रहा है. उन्होंने टेस्ट में 1012 चौके और 28 छक्के लगाए है. लेकिन पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.