सोनीपत: सोनीपत कुंडली बॉर्डर (sonipat kundli border) पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया और किसान आंदोलन (Farmers Protest) को तेज करने के लिए आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक के बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य किसान आंदोलन को और तेज करना है. 5 जून को पूरे देश भर के बीजेपी नेताओं के घर और कार्यालयों के बाहर कानून की प्रतियां जलाई जाएंगी, जिसके लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं उन्होंने लॉकडाउन पर कहा कि सरकार लोगों को घरों में कैद करके कोरोना से बचाव करना चाह रही है, लेकिन अस्पतालों में बेड की सुविधाएं नहीं है और ना ही ऑक्सीजन की पूर्ति पूरी हो पा रही है.
ये भी पढ़िए: Farmers Protest: कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर 5 जून को किसान करेंगे गठबंधन सरकार का विरोध
चढूनी ने कहा कि लॉकडाउन से दुकानदार और अन्य व्यापार पर भारी प्रभाव पड़ रहा है. किसानों के साथ-साथ अन्य वर्गों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि किसानों की तो फसल मंडियों में नहीं बिक रही है और दुकानदार अपना सामान नहीं भेज पा रहे हैं, जबकि उनको अपने लोन की किश्त चुकानी पड़ रही है.
ये भी पढ़िए: Farmers Protest: बबीता फौगाट की गाड़ी के आगे लेट गए किसान और दिखाए काले झंडे, खूब हुआ बवाल