सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में किसानों ने किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat in Sonipat) का आयोजन किया. महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की. साथ ही किसान संगठन एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति बनाते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे. किसानों ने छोटूराम धर्मशाला में एकजुट होकर कई मुद्दों पर महापंचायत में चर्चा की.
मुआवजा नहीं दिया गया तो करेंगे आंदोलन: किसानों ने महापंचायत में अपनी कई मांगों को रखा है. महापंचायत में किसानों ने फैसला लिया कि अगर सरकार किसानों की भूमि अधिग्रहण करती है और उन्हें कलेक्ट्रेट से चार गुना मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वह सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे. वहीं किसानों ने एक और मांग सरकार के सामने रखी है कि किसान आंदोलन में जान गवांने वाले किसानों के लिए शहीद स्मारक बनाने के लिए नगर निगम में जमीन दी जाए.
सोनीपत में शहीद स्मारक: केंद्र और हरियाणा सरकार कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ रेलवे लाइन बनाने का प्रोजेक्ट ला रही है जिसको लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और आने वाले दिनों में भूमि अधिग्रहण (land acquisition in sonipat) का कार्य भी शुरू हो जाएगा. इससे पहले भी हरियाणा के किसान संगठनों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर सोनीपत जाट धर्मशाला में एक महापंचायत की.
किसनों ने सरकार से मांग की कि अगर सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रही है तो उसके लिए मुआवजा 2013 भूमि अधिग्रहण के तहत दिया जाए. वहीं किसान नेताओं ने सरकार को चेताया कि अगर किसानों की यह मांग नहीं मानी गई तो वह सरकार को अपनी जमीन नहीं देंगे. किसानों ने नगर निगम सोनीपत के अधिकारियों से मांग की कि किसान सोनीपत में शहीद स्मारक (Martyrs Memorial in Sonipat) बनाना चाहते हैं जिसके लिए वह उन्हें जमीन दे.
मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन: किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि केएमपी के साथ-साथ सरकार रेलवे लाइन बना रही है जिसको लेकर सरकार जल्द ही मुआवजे की घोषणा करने जा रही है. सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार किसानों को कलेक्ट्रेट से चार गुना मुआवजा दे. अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो पूरे हरियाणा में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा और हम अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे और रेलवे लाइन नहीं बनने दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए सोनीपत में एक भव्य स्मारक बनाने के लिए किसान संगठन नगर निगम मेयर और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.