सोनीपत: कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा और किसान संगठनों के बीच खींच तान जारी है. हरियाणा सरकार आंदोलनरत किसानों का कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन करवाने की बात कर रही है, लेकिन किसान नेता इसे सरकार की साजिश बताकर टेस्ट और वैक्सीनेशन करवाने से इंकार कर चुके हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सोनीपत जिला प्रशासन ने किसान नेताओं से बैठक की, लेकिन इस बार भी प्रशासन के हाथ नाकामी लगी.
बता दें कि गुरुवार को सोनीपत राई रेस्ट हाउस में किसान नेताओं के साथ जिला प्रशासन की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और दर्शनपाल ने बैठक में चर्चा के बारे में जानकारी दी.
ये पढे़ं- किसान संगठनों को गृह मंत्री विज का जवाब, बोले- टेस्ट भी होगा और वैक्सीनेशन भी
किसानों का ना टेस्ट होगा, ना वैक्सीनेशन- चढ़ूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बैठक के बाद ऐलान किया कि किसान मोर्चा किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देगा और ना ही वैक्सीन लगवाने देगा. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन के लिए जबरदस्ती ना करना और किसानों को हाथ भी नहीं लगाना, वरना जिला प्रशासन को मोर्चे में घुसने नहीं दिया जाएगा.
'अगली बातचीत में करेंगे किसानों को प्रेरित'
वहीं इस मामले में सोनीपत एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि बातचीत का दौर जारी रहेगा. आने वाले समय में किसान संगठन से मीटिंग करके किसानों को टेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. एसपी ने ये भी साफ किया कि किसानों ने इमरजेंसी सेवाओं को कभी नहीं रोका है.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन से सोनीपत में करीब 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान, देखिए ये रिपोर्ट