ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों और आढ़तियों ने सोनीपत बाईपास किया जाम - आम आदमी पार्टी समर्थन खरखौदा किसान प्रदर्शन

रविवार को खरखौदा में किसान और आढ़तियों ने कृषि से संबंधित तीन अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. इस दौरान किसानों और आढ़तियों को आम आदमी पार्टी और इनेलो का भी समर्थन हासिल हुआ.

farmers jam sonipat bypass against agricultural ordinances
तीन अध्यादेशों के विरोध में किसानों और आढ़तियों ने किया सोनीपत बाईपास जाम
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:27 PM IST

सोनीपत: कृषि अध्यादेशों का पूरे देश में विरोध हो रहा है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस अध्यादेश को निरस्त करे. क्योंकि ये अध्यादेश किसान विरोधी है. वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर रविवार को किसान और आढ़तियों द्वारा खरखौदा में सोनीपत बाईपास को जाम कर दिया गया.

इसके अलावा सिसाना व नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर भी कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसान वर्ग सड़कों पर उतरा और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान किसानों और आढ़तियों को आम आदमी पार्टी और इनेलो ने भी समर्थन दिया.

तीन अध्यादेशों के विरोध में किसानों और आढ़तियों ने किया सोनीपत बाईपास जाम

इस दौरान मंडी प्रधान नरेश दहिया ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ किसान की नहीं बल्कि हर देशवासी की है. क्योंकि रोटी खाए बगैर कोई जिंदा नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि आज किसान को बंधुआ मजदूर बनाने की ओर सरकार अग्रसर है, लेकिन सच्चाई ये है कि केंद्र की बीजेपी व प्रदेश की गठबंधन सरकार ने अपने सत्ता से जाने का रास्ता तय कर लिया है.

वहीं इनेलो के पूर्व हलका अध्यक्ष अशोक राणा और आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी बिंदू ने कहा कि जब तक केंद्र की बीजेपी सरकार इस किसान विरोधी अध्यादेश को वापस नहीं लेती. तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा और इन किसानों के साथ हमेशा इनेलो और आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उनके ही खेतों में मजदूर बनाना चाहती है. इसलिए उनका किसानों को समर्थन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में भी किसानों ने किया चक्का जाम, कृषि अध्यादेशों को लेकर दिखा रोष

सोनीपत: कृषि अध्यादेशों का पूरे देश में विरोध हो रहा है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस अध्यादेश को निरस्त करे. क्योंकि ये अध्यादेश किसान विरोधी है. वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर रविवार को किसान और आढ़तियों द्वारा खरखौदा में सोनीपत बाईपास को जाम कर दिया गया.

इसके अलावा सिसाना व नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर भी कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसान वर्ग सड़कों पर उतरा और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान किसानों और आढ़तियों को आम आदमी पार्टी और इनेलो ने भी समर्थन दिया.

तीन अध्यादेशों के विरोध में किसानों और आढ़तियों ने किया सोनीपत बाईपास जाम

इस दौरान मंडी प्रधान नरेश दहिया ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ किसान की नहीं बल्कि हर देशवासी की है. क्योंकि रोटी खाए बगैर कोई जिंदा नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि आज किसान को बंधुआ मजदूर बनाने की ओर सरकार अग्रसर है, लेकिन सच्चाई ये है कि केंद्र की बीजेपी व प्रदेश की गठबंधन सरकार ने अपने सत्ता से जाने का रास्ता तय कर लिया है.

वहीं इनेलो के पूर्व हलका अध्यक्ष अशोक राणा और आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी बिंदू ने कहा कि जब तक केंद्र की बीजेपी सरकार इस किसान विरोधी अध्यादेश को वापस नहीं लेती. तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा और इन किसानों के साथ हमेशा इनेलो और आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उनके ही खेतों में मजदूर बनाना चाहती है. इसलिए उनका किसानों को समर्थन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में भी किसानों ने किया चक्का जाम, कृषि अध्यादेशों को लेकर दिखा रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.