सोनीपत: गोहाना में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. किसानों का कहना है कि इन दिनों गेंहू, सरसों और बाकी फसलों को पानी देने के समय था और ऐसे में बारिश का होना उनकी फसल के लिए फायदेमंद है.
किसानों ने कहा कि बारिश होने की वजह से अब उन्हें फसलों को पानी नहीं देना पड़ेगा और उनकी महनत भी कम लगेगी. किसानों ने कहा कि अब फसलों को पानी देने के लिए उन्हें किसी मोटर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा जिससे डीजल और बिजली की बचत भी होगी.
वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से गेहूं, सरसों और गन्ने की फसल को तो फायदा मिल ही रहा है लेकिन दूसरी तरफ सब्जी की फसलों में भी नुकसान होगा. किसानों सब्जी की फसलों को लेकर थोड़ी चिंता जताई और कहा कि अगर बारिश ज्यादा होती है तो सब्जी की फसलें बेकार हो जाएगी और इससे सब्जी की खेती करने वाले किसानों को नुकसान होगा.
ये भी पढ़िए: गोहाना में बनाया जाएगा साइलो गोदाम, 25 हजार मीट्रिक टन होगी क्षमता
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो रही है जिसकी वजह से तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है. एक तरफ से जहां ठंड बढ़ने से आम लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो दूसरी तरफ गेंहू, सरसों और गन्ने की खेती करने वाले किसानों को बारिश का फायदा भी हुआ है.