सोनीपत: जिले में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विरोध बढ़ता जा रहा है. बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में किसानों ने रामचंद्र जांगड़ा का पुतला फूंककर विरोध जताया है.
भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों के लिए शराबी, निठल्ले जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. सत्यवान नरवाल ने बताया कि किसान बहुत बहादुर कौम है. किसानों के बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. किसान अपना हक लेने के लिए बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:आज का इतिहास: 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी
सत्यवान नरवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद का बयान शर्मनाक है. रामचंद्र जांगड़ा को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. सत्यवान नरवाल ने कहा कि आने वाले समय में रामचंद्र जांगड़ा को गोहाना में कहीं पर भी घुसने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अम्बाला में टीचर पर लगा 14 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार