सोनीपत: गोहाना के गांव निजामपुर में नहरी पानी को लेकर हुए विवाद में एक किसान के सिर में कस्सी मारकर हत्या (haryana farmer murder) कर दी गई. मृतक के भाई बलजीत ने अपने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. बरोदा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आरोपी युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव निजामपुर निवासी बलजीत ने पुलिस को बताया कि वह पांच भाई हैं, और सभी खेती करते हैं. उसका भाई महावीर (36) सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे खेत में सिंचाई के लिए गया था.
उसे नंबर के अनुसार अपने खेत में नहरी पानी चलाना था. उसी समय उसका दूसरा भाई जयपाल भी खेत में घूमने गया था. बलजीत के अनुसार उनका भतीजा प्रदीप भी खेत में सिंचाई के लिए गया था. आरोप है कि पानी चलाने को लेकर महावीर और प्रदीप में कहासुनी हो गई. प्रदीप ने जयपाल के सामने महावीर के सिर में कस्सी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा
हमला करने के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया. इस पर परिजन महावीर को गोहाना के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई में उपचार के दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे महावीर की मौत हो गई. बलजीत की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, और फरार आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.